बंद करे

जनपद पंचायत

छिंदवाड़ा जिला मे 803 ग्राम पंचायत है जिसमे 13 मंडल और 11 जनपद पंचायत ब्लॉक शामिल है.
पंचायत राज विभाग का मुख्य उदेश्य ग्रामीण की जनता को सुविधा उपलब्ध करना है.
जिसमे स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइटिंग और गांव के आसपास के विकास की गतिविधिया शामिल है धन की उपलब्ध्ता के अनुसार यहाँ कार्य किया जाता है.

यहाँ कार्य जिला पंचायत के मार्गदर्शन मे होता है जोकि जिला प्रशासन का एक भाग है और सरकार द्वारा पेंशन के वितरण, एनआरईजीए वर्क्स इत्यादि के रूप में विभिन्न गतिविधियों को सम्पन करता है

स. क्रमांक जनपद पंचायत कुल ग्राम पंचायत कुल ग्राम
1 जनपद पंचायत परासिया 91 197
2 जनपद पंचायत जुन्नारदेव 97 266
3 जनपद पंचायत चौरई 91 191
4 जनपद पंचायत मोहखेड़ 79 182
5 जनपद पंचायत पांढुर्ना 72 170
6 जनपद पंचायत अमरवाड़ा 71 150
7 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा 74 131
8 जनपद पंचायत सौंसर 59 150
9 जनपद पंचायत तामिया 53 195
10 जनपद पंचायत बिछुआ 51 161
11 जनपद पंचायत हर्रई 67 218