बंद करे

स्वच्छता साथी Wash on Wheels सेवा

  • Swachhata Saathi Wash On Wheels Services

स्वच्छता साथी Wash On Wheels सेवा का उद्देश्य

ग्रामीण क्षेत्र के संस्थागत शौचालयों को स्वच्छ एवं उपयोगी बनाना स्कूल, आंगनवाड़ी, पंचायत, स्वास्थ्य केन्द्र, छात्रावास आदि संस्थाओ के शौचालयो को एवं व्यकिगात शौचालयो के रख रखाव एवं उपयोग को बढावा देना ताकि स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 में व्यकिगत शौचालयो की साफ सफाई को बढावा मिल सके. ओडीएफ एंव ओडीएफ प्लस की निरंतरता बनाये रखने मे सहायता मिल सके.

संपर्क करें

  • ceozpchi@mp.gov.in
  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, कलेक्टर कार्यालय, छिंदवाड़ा - 480001

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता मित्र का अभाव होने से ग्राम पंचायतो मे संस्थागत शोचालयो साफ सफाई की कमी आमतौर पर रहती है एवं परम्परागत कार्यशैली के अनुसार साफ सफाई प्रभावी ढंग से नहीं हो पाती है जिससे संस्थागत शोचालयो की उपयोगिता प्रभावित होती है. उपयोग न होने की वजह से टूट फूट व रख रखाव भी प्रभावित होता है. उक्त कमियों को दूर करने के लिए जिला प्रशाशन द्वारा स्वच्छता साथी Wash On Wheels नवाचार का निर्णय लिया गया है

ग्रामीण क्षेत्र के संस्थागत शौचालयों को स्वच्छ एवं उपयोगी बनाना स्कूल, आंगनवाड़ी, पंचायत, स्वास्थ्य केन्द्र, छात्रावास आदि संस्थाओ के शौचालयो को एवं व्यकिगात शौचालयो के रख रखाव एवं उपयोग को बढावा देना ताकि स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 में व्यकिगत शौचालयो की साफ सफाई को बढावा मिल सके. ओडीएफ एंव ओडीएफ प्लस की निरंतरता बनाये रखने मे सहायता मिल सके.

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता साथी Wash On Wheels कार्यक्रम को शुरु करने हेतु निस्रानुसार कार्ययोजना बनायी गयी

  1.  इसमें सर्वप्रथम जिले की प्रत्येक 11 जनपदों में 03 ग्राम पंचायतो से 01 क्लस्टर का गठन किया गया.
  2. चयनित क्लस्टर हेतु स्वच्छता साथी का चिन्हांकन किया गया, तथा उन्हें आधुनिक उपकरण एवं व्यक्तिगत सुरक्षा किट प्रदान की गयी है.
  3. जिसमे ईलेक्ट्रिक एवं बैटरी ऑपरेटेड वाशर मशीन के साथ, व्यक्तिगत सुरक्षा किट (हेलमेट, चश्मा, मास्क, ग्लब्स, पीपीई किट, गमबूट) स्वच्छता किट (टॉयलेट क्लिनर, फिलाईल, ब्रश, झाडू, वाईपर, मग, बाल्टी, आदि सुविधानुसार शामिल है.
  4. उक्त कार्यक्रम में स्वच्छता साथियों द्वारा वाहन के माध्यम से क्लस्टर पंचायतो में जाकर सभी संस्थागत शोचालयों में जिनमे स्कूल, आंगनवाडी, छात्रावास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वच्छता परिगरों में बैटरी गंचालित वॉशर मशीन द्वारा सफाई की जाएगी. प्रत्येक माह में 04 बार उक्त संस्थाओ में मांग के आधार पर स्वच्छता माथी द्वारा जाकर निर्धारित शुल्क पर सफाई की जाएगी
  5. उपरोक्त कार्यक्रम को बिधि संगत बनाने के लिए जिले स्तर पर मॉडल अनुबंध पत्रक तैयार कराया गया जिसके उपरान्त 03 जनपद पंचायतो में उक्त अनुबंध जिसमे स्वच्छता साथी , सरपंच, स्कूल प्राचार्य द्वारा मंयुक्त हस्ताक्षर किये गए है.
  6. स्वच्छता साथी Wash On Wheels कार्यक्रम में सुविधा शुल्क जिनमे क्लस्टर मुख्यालय ने 05 किमी तक 200 रु० प्रति शौचालय यूनिट सफाई शुल्क प्रस्तावित किया गया है एवं क्लस्टर मुख्यालय से 05 किमी० से अधिक होने पर 250 रु० प्रति शौचालय यूनिट सफाई शुल्क प्रस्तावित किया गया है.
  7. उक्त नवाचार में मंलय स्वच्छता साथी को रोजगार के साथ साथ लगभग 20000/- (बीम हजार) अनुमानित मासिक आमदनी होगी।
  • Launch of Wash on Wheels (Swachhata Saathi)
  • Swachhata Saathi (Wash on Wheels)
  • Swachhata Saathi Wash On Wheels Vehical