बंद करे

अपेरल ट्रेनिंग एंड डिज़ाइन सेंटर

अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाईन सेंटर, वस्त्र निर्यात एवं उन्नयन परिषद, के अन्तर्गत स्थापित एक व्यावसायिक एवं कौशल प्रशिक्षण संस्थान है। इस संस्थान में अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से वस्त्र कैसे तैयार किये जाते है, तथा गारमेंट इंडस्ट्रीज के क्रियाकलापों के बारे में विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है। ए.टी.डी.सी., द्वारा आधुनिकतम मशीनरी, उपकरणों तथा तैयार वस्त्र उद्योग में उपयोग की जाने वाली आई.टी. प्रणालियों पर वस्त्र निर्माण के प्रत्येक पक्ष में पेशेवर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाईन सेंटर की शुरूआत वर्ष 1991 में, अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिंल, कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा की गई थी। जिसका उद्देश्य कुशल मानव संसाधन को वस्त्र उद्योग हेतु निर्मित करना है। अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाईन सेंटर, देश का उत्कृष्ट प्रशिक्षण संस्थान है, जिसकी पूरे देश के विभिन्न राज्यों में लगभग 200 शाखाऐं कार्यरत है। कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न कौशल विकास योजनान्नतर्गत वर्ष 2010 से लेकर अभी तक एटीडीसी द्वारा लगभग 2,50,000 प्रशिक्षणार्थियों को इस क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह संस्थान निर्माणाधीन वस्त्र उद्योग हेतु कुशल कारीगरों को प्रशिक्षित करने में अग्रणी है।
संस्थान में 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं पास छात्र-छात्राऐं सीधे विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते है, तथा अपैरल एवं गारमेंट क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों जैसे (मशीन आॅपरेटर, क्वालिटी चेकर, इनलाईन सुपरवाईजर, सहायक प्रोडेक्शन मैनेजर, प्रोडेक्शन मैनेजर, इंडस्ट्रियल सुपरवाईजर, लाईन इंजीनियर, क्वालिटी कंट्रोलर इत्यादि) में अपना करियर बना सकते है। इन प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का प्रारूप गारमेंट इंडस्ट्री के वातावरण एवं कार्यशैली के अनुरूप बनाया गया है।
एटीडीसी संस्थानों में उन्हीं आधुनिक कम्प्यूटराईज्ड मशीनों के माध्यम से ट्रेनिंग प्रदान की जाती है जो कि गारमेंट उद्योगों एवं कंपनियों में होती है। एटीडीसी तथा एईपीसी के अंतर्गत लगभग 8800 अपैरल एवं गारमेंट एक्सपोर्टस कंपनिया पंजीकृत है, जिन्हें निरंतर कुशल कारिगरों की आवश्यकता होती है, ऐसे में एटीडीसी में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर ट्रेनिंग के दौरान ही प्राप्त हो जाते है।
एटीडीसी के द्वारा विभिन्न राज्यों की शासकीय योजनाओं के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने एमओयू किया गया है जिसमें मुख्यतः मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, केरला एवं तमिलनाडु है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के माध्यम से राज्य एवं जिले के प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
वर्तमान में मध्यप्रदेश के 18 स्थानों पर एटीडीसी सेंटर कार्यरत है जिनमें मुख्यतः छिन्दवाड़ा, भोपाल एवं इंदौर हब के रूप में कार्यरत है एवं छिन्दवाड़ा जिलेे में छिन्दवाड़ा, अमरवाड़ा, परासिया एवं तामिया में इसकी शाखायें संचालित है। इन शाखओं के माध्यम से क्षेत्र के हजारों युवक युवतियाॅं आधुनिक वस्त्रों को बनाने की कला में आधुनिक मशीनों के माध्यम से निपुण होकर गारमेंट इंडस्ट्रीज में रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त कर चुके है। इस सेंटर का प्रमुख उद्देश्य शिक्षित बेरोजगारों को वस्त्र उद्योग में रोजगार आधारित सुलभ एवं कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध करवाना है।

अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाईन सेंटर की शुरूआत वर्ष 2008- जनवरी में की गई थी जिसका उद्घाटन तात्कालीन केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कमलनाथ के करकमलों से किया गया था। जिले में इस संस्थान की स्थापना करने में आदरणीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्हीं के प्रयासों का यह नतीजा है कि आज यह संस्थान सुचारू रूप से कार्यरत है, एवं जिले के युवक -युवतियों को इस क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार प्रदान कर रहा है।
वर्तमान में संस्थान का मुख्य एवं आधुनिक भवन छिन्दवाड़ा इमलीखेड़ा, हवाई पट्टी के पासं संचालित है जो कि 5 एकड़ की भूमि पर स्थित है। इस प्रशिक्षण संस्थान में तीन प्रकार की गतिविधियाॅं संचालित की जा रही है, जिसमें मुख्यतः तीन वर्षीय पाठ्यक्रम (B.Voc) एवं एक वर्षीय तथा नौ एवं छः माह के सर्टिफिकेट कोर्स (AMT, FDT, PSQC, APM etc.) संचालित किये जा रहे है। वर्तमान में संस्थान में मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत दीर्घ एवं लघु अवधि पाठ्यक्रम संचालित किये जाते है जिसमें 5वीं से 12वीं पास छात्र-छाात्राऐं प्रवेश पा सकते है।
इसके साथ ही इस संस्थान में ए.टी.डी.सी. एवं अन्य संस्थाओं की फैकल्टीस एवं ट्रेनरों के लिए टीओटी एकेडमी बनाई गई है जिसमें समय समय पर उन्हें उन्नत मशीनों पर विशेष प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

  • ATDC व्यावसायिक संस्थान (AVI- दीर्घकालिक पाठ्यक्रम)
  • B.Voc डिग्री प्रोग्राममे- एएमई और एफडी (3 वर्ष। अवधि)
  • ATDC-SMART पाठ्यक्रम (लघु अवधि पाठ्यक्रम)
  • ATDC TOT अकादमी (प्रशिक्षकों अकादमी का प्रशिक्षण)

एटीडीसी छिंदवाड़ा परिसर में छात्रावास की सुविधा

ATDC छिंदवाड़ा परिसर में लड़कों और लड़कियों के छात्रावास से सुसज्जित है
क्षमता- कुल 90 बैड हॉस्टल

छिंदवाड़ा जिले में ATDC की उपस्थिति

1. छिंदवाड़ा
2. अमरवाड़ा
3. परासिया
4. तामिया (आदिवासी बेल्ट)

स्नातक पाठ्यक्रम

क्रं. पाठ्यक्रम का नाम प्रकार शैक्षणिक योग्यता प्रशिक्षण अवधि प्रशिक्षण शुल्क
1 अपैरल मैन्युफैक्चरिंग एवं आन्त्रप्रोयन्रशिप स्नातक 12वीं पास 3 वर्ष 67000/- प्रति वर्ष
2 फैशन डिजाईन एवं रिटेल स्नातक 12वीं पास 3 वर्ष 67000/- प्रति वर्ष

दीर्घावधि पाठ्यक्रम

क्रं. पाठ्यक्रम का नाम प्रकार शैक्षणिक योग्यता प्रशिक्षण अवधि प्रशिक्षण शुल्क
1 फैशन डिजाईन टेक्नोलाॅजी डिप्लोमा 12वीं पास 1 वर्ष 45000 रू.
2 अपैरल मैन्यूफैक्चरिंग टेक्नोलाॅजी डिप्लोमा 12वीं पास 1 वर्ष 45000 रू.
3 प्रोडेक्शन सुपरवाईजर-स्वींग सर्टिफिकेट 10वीं पास 9 माह 32,500 रू.
4 फैशन डिजाईनर सर्टिफिकेट 12वीं पास 9 माह म.प्र.मु.कौ.यो.
5 पैटर्न मास्टर सर्टिफिकेट सर्टिफिकेट 10वीं पास 9 माह 32,500 रू.
6 क्वालिटी कंट्रोलर सर्टिफिकेट 12वीं पास 9 माह 32,500 रू.

लघु अवधि पाठ्यक्रम

क्रं. पाठ्यक्रम का नाम प्रकार शैक्षणिक योग्यता प्रशिक्षण अवधि प्रशिक्षण शुल्क
1 सैम्पलिंग को-आर्डिनेटर सर्टिफिकेट 10वी ंपास 4 माह 18,000 रू.
2 मशीन मेंटेनेन्स/मैकेनिक स्वींग मशीन सर्टिफिकेट 10वीं पास 6 माह 25,500 रू.
3 स्वींग मश्ीन आॅपरेटर सर्टिफिकेट 5वीं पास 3 माह निशुल्क/ म.प्र.मु.कौ.यो.
4 इन लाईन चेकर सर्टिफिकेट 10वीं पास 4 माह निशुल्क/ म.प्र.मु.कौ.यो.
5 सेल्फ एम्पलाईड टेलर सर्टिफिकेट 8वीं पास 4 माह निशुल्क/ म.प्र.मु.कौ.यो.

 

 

आगामी भर्तियां
स. क्र. भर्ती / कंपनी कोर्स दिनांक और समय स्थान आवश्यक दस्तावेज़
1 मेसर्स बांसवाड़ा सिंटेक्स सिलाई मशीन ऑपरेटर,सैंपलिंग कोऑर्डिनेटर जनवरी 20 का अंतिम सप्ताह सूरत एसएमओ-सर्टिफिकेट
2 मेसर्स प्रतिभा सिंटेक्स सिलाई मशीन ऑपरेटर,सैंपलिंग कोऑर्डिनेटर जनवरी 20 का अंतिम सप्ताह, फरवरी 20 का पहला सप्ताह इंदौर एसएमओ-सर्टिफिकेट

एटीडीसी-छिंदवाड़ा के रिक्रूटर्स :

  • शाही एक्सपोर्ट प्रा. लि., बैंगलौर
  • शाही एक्सपोर्ट प्रा. लि., छिन्दवाड़ा
  • मे. बांसवाड़ा सिन्टैक्स प्रा. लि., सूरत
  • प्रतिभा सिन्टैक्स प्रा. लि., इंदौर
  • ट्राइडैन्ट गु्रप लि., बुधनी
  • आई.एफ.एफ. ओवरसीज, इंदौर
  • एस.सी.एम गारमेंट, त्रिपुर
  • आलोक इंडस्ट्रीज, सिलवासा
  • ओरिएंट क्राफ्ट लि., फरीदाबाद
  • एस्सल प्रा.लि., त्रिपुर
  • मोडलामा गारमेंट्स, गुड़गाॅंव
  • गोकलदास गारमेंट लि., त्रिपुर
  • मस्ट गारमेंट, ओमान एवं जार्डन (भारत के बाहर)

छिंदवाड़ा परिसर में ATDC-SMART TOT अकादमी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम

  • उत्पादकता प्रशिक्षण कार्यक्रम (CITA, हांगकांग द्वारा आयोजित) फरवरी -2013
  • एडोब सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग प्रोग्राम (सितंबर -2013)
  • मशीन मैकेनिक ट्रेनिंग प्रोग्राम, JUKI द्वारा संचालित (नवंबर -2013)
  • तुका टेक कैड ट्रेनिंग प्रोग्राम (जून- 2014)
  • मशीन रखरखाव प्रशिक्षण कार्यक्रम (मार्च 2016)
  • MPSSDM (जून -2017) के तहत ATDC संकायों के लिए आयोजित SSC-ToT प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • MPSSDM (सितंबर-2017) के तहत ATDC, ITI और ILFS संकायों के लिए आयोजित SSC-ToT प्रशिक्षण कार्यक्रम

राज्य सरकार के माध्यम से विभिन्न प्रायोजन के साथ ATDC द्वारा आयोजित आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम। विभाग और सीएसआर

हॉस्टल ब्लॉक में आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कुल 348 लड़कियों को प्रशिक्षित किया गया।

  • 156 उम्मीदवारों को वन प्रशिक्षण विभाग छिंदवाड़ा के साथ आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिसंबर 2015 से अक्टूबर 2016 तक प्रशिक्षित किया गया है।
  • 3दिसंबर 2016 से फरवरी 2017 तक एमपी खादी ग्रामोद्योग, भोपाल के प्रायोजन के साथ आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 30 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है।
  • एनबीसीएफडीसी, नई दिल्ली (2019) के प्रायोजन के साथ आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 150 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है।
  • MPHSVN, भोपाल (2019) के प्रायोजन के साथ आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण में 23 उम्मीदवार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

प्रायोजन एजेंसियों / सरकार के साथ टाई अप। एजेंसियां ​​और सीएसआर

क्र.सं. प्रायोजन एजेंसी नाम पाठ्यक्रम लक्षित उम्मीदवार सीट
1 मध्य प्रदेश राज्य कौशल मिशन (MPSSDM) मुख्य मंत्री कौशल विकास योजना सिलाई मशीन ऑपरेटर (SMO) फैशन डिज़ाइनर पैटर्न मास्टर इन लाइन चेकर उम्मीदवार किसी भी श्रेणी से मध्य प्रदेश डोमिसाइल के 1000
2 राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम (NSFDC, नई दिल्ली) सिलाई मशीन ऑपरेटर (एसएमओ) उम्मीदवार मध्य प्रदेश से अनुसूचित जाति वर्ग के 40
3 दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई) उत्पादन पर्यवेक्षक- छिंदवाड़ा के लिए लाइन चेकर Proposed for Chhindwara- जल्द ही शुरू होगी 700
क्र. बैच
1 एटीडीसी करंट बैच
आगामी बैच की स्थिति
स. क्र कोर्स योग्यता पंजीकरण अवधि कोर्स की अवधि आवश्यक दस्तावेज़ स्थान सीट उपलब्ध है रिमार्क
1 सिलाई मशीन संचालक 5 वीं पास खुला हुआ है 3 महीने 5 वीं कक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड, वोटर आई.डी. छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा 50
2 सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर 8 वीं पास खुला हुआ है 4 महीने 8 वीं कक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र परासिया 20 उम्मीदवारों के लिए प्रति माह 1,500 रुपये – स्टाइपेंड (जिनकी मासिक उपस्थिति 90% और अधिक होगी)
3 सैंपलिंग कोऑर्डिनेटर 12 वीं पास खुला हुआ है 4 महीने 10 वीं कक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र परासिया और तमिया 50

छिन्दवाड़ा जिल में एटीडीसी की शाखाऐं निम्न प्रकार है।

  • छिन्दवाड़ा – वस्त्र विकास भवन, ईमलीखेड़ा चैक, हवाई पट्टी के पास, बैतूल रोड, छिन्दवाड़ा (म.प्र.)
  • अमरवाड़ा-वर्धमान हाउस के सामने, हीरो शोरूम के पास, मेन रोड़, अमरवाड़ा, जिला- छिन्दवाड़ा
  • परासिया– जी.एम. आॅफिस के सामने, अम्बेडकर भवन के पास, जामई रोड, परासिया
  • तामिया– सामुदायिक कौशल भवन, शिक्षक कालोनी, पशु चिकित्सालय के सामने, तामिया

संपर्क सूत्र-

1. श्री पुलक लाहिड़ी               – प्राचार्य                               – मो.
2. श्री सतीश कुमार पटेल       – प्रशासनिक प्रभारी             – मो. 7000240846
3. श्री सुरेश कुमार रायदास    – शैक्षणिक गतिविधि प्रभारी  – मो.

मेल आईडी: chhindwara@atdcindia.co.in

वेबसाइट: https://atdcindia.co.in