Close

जिला पंचायत

जिला पंचायत ग्रामीण भारत की सेवाओं को लागू करने के लिए जिले में शीर्ष निकाय है।
जिला पंचायत की कुछ भूमिकाएँ और जिम्मेदारियाँ:
1. ग्रामीण आबादी और जिले के लिए विकास कार्यक्रमों की योजना और निष्पादन के लिए आवश्यक सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करें।
2. किसानों को बेहतर बीजों की आपूर्ति।
3. गाँवों में स्कूल स्थापित करना और चलाना। वयस्क साक्षरता के लिए कार्यक्रम निष्पादित करना।
4. गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अस्पताल शुरू करना। महामारी और परिवार कल्याण अभियानों के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू करना।
5. उद्यमियों को लघु उद्योग शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना जैसे कुटीर उद्योग, हस्तकला, कृषि उपज प्रसंस्करण मिल, डेयरी फार्म आदि। ग्रामीण रोजगार योजनाओं को लागू करना।

पद नाम फोन नंबर पता
सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार आईएएस 07162-244369 कलेक्ट्रेट परिसर

– स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) –
स्वच्छ भारत मिशन का क्रियान्वयन एवं प्रावधान :- माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 से स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया गया है । स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण का उद्देश्‍य ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करना तथा स्वच्छ एवं साफ सुथरा वातावरण बनाना है ।

निर्माण ऐजेंसी :- ग्राम पंचायत, स्वयं हितग्राही एवं स्वसहायता समूह

भुगतान प्रक्रिया :- निर्माण एजेन्सी द्वारा शौचालय निर्माण उपरांत उन्हें ऑनलाईन भुगतान प्रक्रिया के माध्यम से राशि रू. 12000/- का भुगतान किया जाता है ।

पात्र हितग्राही :- स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत पात्र हितग्राही निम्नानुसार रहेगें –
बीपीएल – ग्राम पंचायत में निवासरत समस्त परिवार ।
एपीएल -एस.सी, एस.टी., लधु व सीमांत कृषक, भूमिहीन परिवार, विधवा मुखिया एवं विकलांग पात्र हितग्राही होगें ।
योजना अंतर्गत जानकारी के लिये जिले स्तर एवं जनपद स्तर पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है:-

जिला कार्यालय में :- जिला समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान

जनपद कार्यालय में :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान

ग्राम पंचायत में :- सचिव / रोजगार सहायक

ओडीएफ प्लस अंतर्गत गतिविधियॉ :– ग्राम पंचायत स्तर पर घरेलू कचरों का पृथक्करण संकलन और सुरक्षित निपटान घरेलू कंपोस्ट बनाना और बायो गैस संयत्र का निर्माण शामिल होगा।